Baitul Khala Jane Ki Dua in Hindi | बैतुल खला में जाने की दुआ

दोस्तों क्या आप 🚽 बैतूल खला जाने की दुआ (Baitul Khala Jane Ki Dua) जानते हैं?

little baby girl open toilet with baitul khala jane ki dua hindi red text

अगर आप बैतुल खला जाने की दुआ नहीं जानते हैं, तो इस पोस्ट में हमने 📜 पूरी डिटेल में Baitul Khala Me Jane Ki Dua को इसके तर्जुमा के साथ बताया है।

उम्मीद करते हैं आप इस दुआ को अच्छे से याद कर लेंगे और जब भी टॉयलेट जायेंगे तो इसे पढ़कर ही जायेंगे।

बैतुल खला में जाने की दुआ | Baitul Khala Jane Ki Dua

जब भी आप बैतुल खला (Toilet) या washroom के लिए जाएँ तो हमेशा याद रहे कि अपना बायाँ पैर पहले दाखिल करें और फिर ये dua पढ़ें

बैतुल खला जाने की दुआ हिन्दी में

” (बिस्मिल्लाही) अल्लाहुम्मा इन्नी अऊजु़ बिका मिनल खुबसि वल खबाइस। “

Baitul Khala Jane Ki Dua Hindi Tarjuma

(अल्लाह के नाम पर) ए अल्लाह मैं तुझ से तमाम शयातीन (मर्द हों या औरत) से पनाह मांगता हूँ।

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – इस्लामिक कोट्स हिंदी में


बैतुल खला जाने की दुआ अरबी में

(بِسْمِ اللَّهِ)

اللَّهُـمَّ إِنِّي أَعُـوذُ بِـكَ مِـنَ الْخُـبْثِ وَالْخَبَائِثِ

اے اللہ !میں آپ کی پناہ پکڑتا ہوں تمام شیاطین (مردوں اورعورتوں) کے شرسے۔

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – कपड़ा पहनने की दुआ हिंदी में


Baitul Khala Me Jane Ki Dua Image

baitul khala me jane ki dua hindi and arabic red or black text

बैतुल खला से जुड़ी जरूरी बातें

दोस्तों, आपको चाहिए कि आप बैतुल खला से जुड़ी ये जरूरी बातें जान लें। ताकि आप आगे से जब भी बैतुल खला को जाएँ तो इन पर अमल जरूर करें।

  • जब भी बैतुल खला को जायें, सर ढक कर जाना चाहिए।
  • बैतुल खला में हमेशा जूता या चप्पल पहन कर जाना चाहिए।
  • याद रहे बैतूल ख़ला में सबसे पहले बायाँ पैर दाखिल करना चाहिए।
  • हमेशा बैतुल खला की दुआ पढ़कर ही अन्दर जाना चाहिए।
  • जब भी बैतुल खला में बैठें तो क़िब्ला के तरफ रुख नहीं होना चाहिए।
  • कभी भी बैतूल ख़ला में बातें नहीं करनी चाहिए।
  • कभी भी खड़े हो कर पेशाब नहीं करनी चाहिए।
  • हमेशा बाएं हाथ से शर्मगाह को धोना चाहिए।
  • जब बैतूल ख़ला से बाहर निकलें तो पहले दाहिना पैर बाहर निकालना चाहिए।
  • बाहर निकलते वक़्त बैतुल खला से बाहर निकलने की दुआ पढ़ना चाहिए।
  • बैतुल खला के बाद दोनों हाथों को अच्छे से धो लेना चाहिए।

आखिरी शब्द

तो दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर बैतुल खला में जाने की दुआ को हिंदी और अरबी में जाना और साथ ही साथ हमने बैतुल खला से जुड़ी कुछ जरूरी बातें भी देखी।

फिर भी हमसे लिखने में कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

आपसे गुज़ारिश है कि इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

3 thoughts on “Baitul Khala Jane Ki Dua in Hindi | बैतुल खला में जाने की दुआ”

Leave a Comment