6th Kalma in Hindi with Translation | छठा कलमा हिंदी में तर्जुमा के साथ

Home » 6 Kalma in Hindi | 6 कलमा हिंदी में » 6th Kalma in Hindi with Translation | छठा कलमा हिंदी में तर्जुमा के साथ

इस पोस्ट में छठा कलमा रद्दे कुफ्र हिंदी में (6th Kalma in Hindi) तर्जुमे के साथ बताया गया है।

6th kalma black arabic logo with chatha kalma in hindi red text

इससे पहले की पोस्ट में हमने पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, तीसरा कलमा तमज़ीद, चौथा कलमा तौहीद और पांचवां कलमा अस्तगफार को तर्जुमे के साथ पढ़ ही लिया है।

अगर आपने हमारी कलमें वाली पोस्ट नहीं पढ़ीं तो अभी पढ़ें।

▶️ यहाँ से पढ़ें: – 1. पहला कलमा हिंदी में | 2. दूसरा कलमा हिंदी में | 3. तीसरा कलमा हिंदी में | 4. चौथा कलमा हिंदी में | 5. पाँचवा कलमा हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट में हम Chatha Kalma in Hindi With Tarjuma पढ़ेंगे।

साथ ही साथ हम छठा कलमे की फ़ज़ीलत को भी हिंदी में जानेंगे।


छठा कलमा हिंदी और अरबी में | 4th Kalma In Hindi Or Arabic

आईये जानते हैं कि छठा कलमा हिंदी में क्या है और इसका हिंदी तर्जुमा क्या होता है?

📌 Note: - किसी भी कलमा या दुआ को पढ़ने से पहले अऊज़ुबिल्लाही मिनश शैतानिर्रजीम बिस्मिल्लाह हिर्रह् मानिर्रहीम पढ़ें।

➤ Chatha Kalma in Hindi – छठा कलमा हिंदी में

दोस्तों छठा कलमा रद्दे कुफ्र हिंदी में इस तरह है: –

” अल्लाहुम्मा इन्नी अऊजू बिका मिन अन उशरिका बिका शय अवं व अना अ लमु बिही व अस्तग़्फ़िरुका लिमा ला अ लमु बिही तुब्तु अन्हु वतबर्रातु मिनल कुफरी वश शिरकि वल किज्बि वल गीबति वल बिद अति वणनमि मति वल फवाहिशि वल बुहतानि वल मआसी कुल्लिहा व अस्लमतु व अक़ूलु ल इलाहा इल्लल्लाहु मुहम्मदुर रसूलुल्लाह “

➤ छठा कलमा हिंदी तर्जुमा – 6th Kalma in Hindi Translation

ऐ अल्लाह ! बेशक मैं तेरी पनाह मांगता हूँ इससे के मैं जानते हुए किसी चीज को तेरा शरीक बनाऊँ और बक्शीस मांगता हूँ तुझसे उसकी, जिसको मैं नहीं जानता, और मैंने उससे तौबा की और मैं बेजार हुआ कुफ्र से, सिर्क से और झूठ से और बोहतान से और तमाम गुनाहों से और इस्लाम लाया मैं और ईमान लाया मैं और मैं कहता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के प्यारे रसूल हैं।

➤ Chatha Kalma In Arabic | छठा कलमा अरबी में

दोस्तों छठा कलमा रद्दे कुफ्र अरबी में इस तरह है –

اَللّٰهُمَّ اِنِّیْٓ اَعُوْذُ بِكَ مِنْ اَنْ اُشْرِكَ بِكَ شَيْئًا وَّاَنَآ اَعْلَمُ بِهٖ وَ اَسْتَغْفِرُكَ لِمَا لَآ اَعْلَمُ بِهٖ تُبْتُ عَنْهُ وَ تَبَرَّأْتُ مِنَ الْكُفْرِ وَ الشِّرْكِ وَ الْكِذْبِ وَ الْغِيْبَةِ وَ الْبِدْعَةِ وَ النَّمِيْمَةِ وَ الْفَوَاحِشِ وَ الْبُهْتَانِ وَ الْمَعَاصِىْ كُلِِّهَا وَ اَسْلَمْتُ وَ اَقُوْلُ لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ مُحَمَّدٌ رَّسُوْلُ اللهِؕ


6t Kalma Image In Hindi And Arabic

chatha kalma hindi aur arabic blue green and red text

Kalma Radde Kufr Mp3 | छठा कलमा की ऑडियो

दोस्तों यहाँ हमने आपके लिए 6th Kalma Astagfaar Ki Mp3 फाइल को मौजूद कराया है।

आप इसे आसानी के साथ सुन सकते हैं।


आखिरी शब्द

तो जैसा कि हमने इस पोस्ट में Sixth Kalma Hindi Me पढ़ने के साथ-साथ इस छठे कलमे की फ़ज़ीलत, फायदे और हदीस को भी पढ़ा।

अगर हमसे लिखने में कोई गलती हुई है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

आपसे गुज़ारिश है कि आप इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी शेयर करें।

Leave a Comment