Dusra Kalma in Hindi Or Fazilat | दूसरा कलमा शहादत हिंदी में

Last updated on जनवरी 26th, 2023 at 08:43 अपराह्न

प्यारे साथियों, अगर आप भी दूसरा कलमा पढ़ना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकि यहाँ हमने Dusra Kalma in Hindi को तर्जुमा के साथ बताया है।

हमें चाहिए कि हमें सभी कलमा अच्छे से याद हों।

dusra kalma black arabic logo with doosra kalma in hindi red text

अगर आप बाकी के Kalma Hindi Me में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी बाकी की पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

तो आईये दूसरा कलमा हिंदी और अरबी में तर्जुमा के साथ पढ़ लेते हैं और साथ ही साथ इसकी फ़ज़ीलत भी पढ़ लेते हैं।

कलमाकलमे का नाममायने (मतलब)
दूसराशहादतगवाही देना
📌 नोट: - कलमा पढ़ने से पहले आपको बिस्मिल्लाह जरूर पढ़ना है।

➤ Dusra Kalma in Hindi – दूसरा कलमा हिंदी में

“अश-हदु अल्लाह इलाहा इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु”

➤ दूसरा कलमा हिंदी तर्जुमा – Dusra Kalma with Hindi Translation

मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं।

वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं, और मैं गवाही देता हूँ कि हज़रत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के नेक बन्दे और आखिरी रसूल हैं।

➤ Dusra Kalma in Arabic – दूसरा कलमा अरबी में

اَشْهَدُ اَنْ لاَّ اِلٰهَ اِلاَّ اﷲُ وَحْدَهُ لَا شَرِيْکَ لَهُ، وَاَشْهَدُ اَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُوْلُهُ

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – 1. पहला कलमा हिंदी में


दूसरा कलमा इमेज | Dusra Kalma Image in Hindi

दोस्तों, यहाँ नीचे हमने आपकी सहूलियत के लिए Dusra Kalma की Image मौजूद करायी है।

pehla kalma hindi aur arabic bluue green and red text
dusra kalma shahadat arabic and urdu image

Kalma Shadat Mp3 | कलमा शहादत की ऑडियो

दोस्तों यहाँ हमने आपके लिए Doosara Kalma Shahadat Ki Mp3 फाइल को मौजूद कराया है।

आप इसे आसानी के साथ सुन सकते हैं।


Dusra Kalma in Hindi मतलब क्या है?

दूसरा कलमा को कलमा शहादत के नाम से जाना जाता है। जिसका मतलब होता है: – गवाही देना।

इस कलमे में बताया गया है कि पूरी कायनात का मालिक सिर्फ और सिर्फ अल्लाह है।

अल्लाह का कोई भी साथी नहीं है वो अकेला पूरी कायनात का मालिक है।

और हज़रत मुहम्मद स अ व. के बारे में बताया गया है, कि वे अल्लाह के सबसे नेक बन्दे हैं और इस कायनात में भेजे गए आखिरी नबी हैं।


दूसरा कलमा की फ़ज़ीलत | Dusre Kalma Fazilat in Hindi

अगर हम दुसरे कलमा की तिलावत करते हैं तो इसके बहुत से फायदे होते हैं, इन फायदों को हमने नीचे बताया है,

1. इस कलमे को पढ़ने से आप अल्लाह के अलावा दुसरे किसी की इबादत ना करने की गवाही देते हैं।

जिससे आपके अन्दर अल्लाह का डर पैदा होता है और आप अल्लाह के हुक्मों को मानने वाले बनते हैं।

2. इस कलमा को पढ़ने से आप यह गवाही भी देते हैं कि हज़रत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के नेक बन्दे और आखिरी रसूल हैं। जिससे आपके दींन में मजबूती आती है।

3. दूसरा कलमे को सही तरीके से पढ़े जाने पर खुदा हमारे द्वारा हुए सभी प्रकार के गुनाहों को माफ कर देते हैं।


आखिरी शब्द

तो दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर Dusra Kalma in Hindi पढ़ा और इसकी हिंदी में तर्जुमा और फ़ज़ीलत भी पढ़ी। अब आपको चाहिए कि आप रोजाना इस्लामिक कलमों को पढ़ा करें।

इस पोस्ट में लिखने में हमसे कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

आप इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

1 thought on “Dusra Kalma in Hindi Or Fazilat | दूसरा कलमा शहादत हिंदी में”

Leave a Comment