Fazail E Amaal Pdf in Hindi Download | फ़ज़ाइले आमाल हिंदी हिस्सा-1

Last updated on सितम्बर 21st, 2023 at 11:37 अपराह्न

दोस्तों, आप जरूर इस्लामिक फेमस किताब Fazail e Amaal Pdf in Hindi डाउनलोड करना चाहते हैं। इसीलिए इस पोस्ट में हमने फ़ज़ाइले आमाल की पीडीऍफ़ को हिंदी में मौजूद कराया है।

fazail e amaal pdf in hindi, urdu and english text and fazail e aamal vol 1 book cover

आपकी सुविधा के लिए हमने Fazail E Amaal Pdf in English और Urdu भी मौजूद कराई है। अगर आप उर्दू या अंग्रेजी में फ़ज़ाइले आमाल को पढ़ना चाहते हैं तो फ़ज़ाइले आमाल को उर्दू और अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं।


Download Fazail E Amaal Pdf in Hindi

यहाँ नीचे हमने फ़ज़ाइले आमाल की हिंदी पीडीऍफ़ की डाउनलोड बटन को मौजूद कराया है।

आप आसानी से इस बटन पर क्लिक करके Fazail E Amaal Pdf in Hindi Download कर सकते हैं।


Download Fazail E Amaal Pdf in Urdu

यहाँ नीचे हमने फ़ज़ाइले आमाल की उर्दू पीडीऍफ़ की डाउनलोड बटन को मौजूद कराया है।

आप आसानी से इस बटन पर क्लिक करके Fazail E Amaal Pdf in Urdu Download कर सकते हैं।


Download Fazail E Amaal Pdf in English

यहाँ नीचे हमने फ़ज़ाइले आमाल की अंग्रेजी पीडीऍफ़ की डाउनलोड बटन को मौजूद कराया है।

आप आसानी से इस बटन पर क्लिक करके Fazail E Amaal Pdf in English Download कर सकते हैं।

आप अगर फ़ज़ाइले आमाल का हिस्सा-2 भी पढ़ना चाहते हैं तो अभी यहाँ से पढ़ सकते हैं: फ़ज़ाइले आमाल हिस्सा-2


Fazail E Amaal के बारें में कुछ जरूरी बातें

आईये फ़ज़ाइले आमाल को पढ़ने से पहले इस किताब के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं।


• फ़ज़ाइले आमाल किताब किसने लिखी है?

फ़ज़ाइले आमाल के लेखक हज़रत मौलाना अल-हाज्ज अल-हाफ़िज़ मुहम्मद ज़करिया साहब रहo हैं।


• फ़ज़ाइले आमाल के कितने हिस्से हैं?

Fazail-e-Amaal के कुल दो हिस्से हैं। जिसमें से फ़ज़ाइले आमाल का हिस्सा अव्वल की पीडीऍफ़ हमने ऊपर मौजूद करायी है।


• फ़ज़ाइले आमाल के अव्वल हिस्से में कुल किताबें?

Fazail E Amaal के अव्वल हिस्से में कुल आठ किताबें शामिल हैं।

  1. हिकायाते सहाबा रज़ि0
  2. फ़ज़ाइले नमाज़
  3. फ़ज़ाइले तबलीग़
  4. फ़ज़ाइले ज़िक्र
  5. फ़ज़ाइले क़ुरआन मजीद
  6. फ़ज़ाइले रमज़ान
  7. फ़ज़ाइले दरूद शरीफ़
  8. मुसलमानों की मौजूदा पस्ती का वाहिद इलाज़

1. हिकायाते सहाबा रज़ि0 में

इसमें सहाबी मर्दों, सहाबी औरतों, सहाबी बच्चों के ज़ुहद व तक़्वा, फ़क़्र व इबादत, इल्मी मशाग़िल, ईसार व हमदर्दी, बे-मिसाल जुरात व बहादुरी, हैरत अंगेज़ जांबाजी वग़ैरह के ईमान-अफ़रोज़ हालात बयान किये हैं।

2. फ़ज़ाइले नमाज़ में

इसमें नमाज़ पढ़ने की फ़ज़ीलत, नमाज़ छोड़ने का अज़ाब, जमाअत के सवाब और उसके तर्क की सजायें आई हैं। हर मज़मून के मुनासिब के ज़ौक़ व शौक़ के वाक़िआत भी दर्ज फ़रमाये हैं।

3. फ़ज़ाइले तबलीग़

इसमें तबलीग़ की अहमियत और उसके आदाब नीज़ मुबल्लीग़ीन और आम लोगों के फ़राइज़ बताये गए हैं।

4. फ़ज़ाइले ज़िक्र

इसमें ज़िक्र की बरकत, कलमा-तय्यिबा के फ़ज़ाइल और सोम कलमा यानी तस्बीहाते फ़ातिमा के सवाब वारिद हुए हैं। ख़ात्में में ‘सलातु-तस्बीह’ का मुफ़स्सल बयान है।

5. फ़ज़ाइले क़ुरआन मजीद

इसमें अव्वल कुरआन पाक के फ़ज़ाइल में चालीस अहादीस माय तर्जुमा व शरह तहरीर फरमाई हैं। इसके बाद सात हदीसें कुरआन पाक के मुतफ़र्रिक़ अहकाम में ज़िक्र फ़रमा कर ततिम्मा में इन सब मज़ामीन पर इज्माली तबींह फ़रमायी है।

आख़िर में एक दूसरी चहल हदीस का मय तर्जुमा इज़ाफ़ा फ़रमाया है जो बेहद इख्तिसार के बावजूद निहायत जामेअ है।

6. फ़ज़ाइले रमज़ान

इसकी फ़स्ले अव्वल में दस हदीसें रमज़ान शरीफ़ के फ़ज़ाइल में, दूसरी फ़स्ल में सात अहादीस लैलतुल क़द्र के बारे में और सूर: क़द्र की तफ़सीर में।

तीसरी फ़स्ल में तीन हदीसें एतकाफ़ के फ़ज़ाइल में, ख़ात्में में एक तवील हदीस जो बहुत से बेहतरीन मज़ामीन पर मुर्श्तामल है, ग़रज़ कि यह मालूम करने के लिए कि रमज़ानुल मुबारक कितनी बड़ी नेमत है, अन्वारे इलाही इस माह में कितनी कसरत से नाज़िल होते हैं और उनके हासिल करने का क्या तरीका है, इसमें मुलाहज़ा फ़रमाएं।

7. फ़ज़ाइले दरूद शरीफ़

इसमें दरूद शरीफ़ के फ़ज़ाइल और न पढ़ने पर वहीदें और ख़ास-ख़ास दरूदों के फ़ज़ाइल और आदाब व मसाइल और रौज़ा-ए-अक़्दस पर सलात व सलाम पढ़ने का तरीक़ा और दरूद शरीफ़ के मताल्लिक़ पचास क़िस्से ज़िक्र किये गए हैं।

8. मुसलमानों की मौजूदा पस्ती का वाहिद इलाज़

इसमें मुसलमानों की मौजूदा हालत को कैसे ठीक किया जाये उसके वाहिद इलाज़ को बयान किया है।


आखिरी शब्द

तो जैसा कि हमने इस पोस्ट में Fazail E Amaal Pdf को हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में पढ़ा। हम सभी को चाहिए कि फ़ज़ाइले आमाल को हम रोज़ाना अपने घरों में पढ़ा करें।

जिससे हमें और हमारे घर में सभी को हदीसों के बारे में मालूमात हो सके।

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो आगे भी शेयर करें।

Leave a Comment