Jazakallah Meaning in Hindi | जज़ाकल्लाह का मतलब क्या होता है?

Last updated on फ़रवरी 13th, 2023 at 06:49 अपराह्न

Jazakallah Meaning in Hindi: – दोस्तों अगर आप किसी को 🕌 इस्लामिक तरीके से थैंक्स बोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या कहना चाहिए, क्या आपको मालूम है?

jazakallahu khairan arabic black text logo with jazakallah meaning in hindi text red and blue color

अगर आप नहीं जानते हैं तो हमने इस पोस्ट में इसी के बारे में पूरी डिटेल्स में बताया है और साथ ही साथ Jazakallah Meaning in Hindi भी बताया है।

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – इंशाअल्लाह का मतलब क्या होता है?


जज़ाकल्लाह का मतलब | Jazakallah Meaning in Hindi

✍🏽 Jazakallah एक अरबी लफ्ज़ है। जिसे मुसलमान शुक्रगुजारी या शुक्रिया अदा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

ये अरबी के लफ्ज़ शुकरान से मिलता जुलता है, जिसका मतलब होता है शुक्रिया।

लेकिन एक मुसलमान के लिए जज़ाकल्ल्लाह खैरन कहना बेहतर है।

क्यूँकी यह अल्लाह से भलाई का मुतालबा करता है न कि सिर्फ शुक्रिया अदा करता है।

📍 Jazakallah Meaning in Hindi

सिर्फ अरबी लफ्ज़ जज़ाकल्लाह का मतलब होता है: – “अल्लाह आपको इनाम दे”। जो अपने आप में अधूरा है।

जबकि आपको जज़ाकल्लाह न कहकर यह कहना चाहिए, जज़कल्लाहु खैरन।

जिसका हिंदी मतलब होता है कि “अल्लाह आपको अच्छा सिला अता फरमाए।”

jazakallahu khairan arabic and hindi text red,black and green color

जज़ाकल्लाह कहें या जज़ाकल्लाहु खैरन कहें?

अक्सर आपने जो अरबी जुबान नहीं जानते हैं या जो केवल पढ़ सकते हैं, उनसे आपने इस लफ्ज़ जज़ाकल्लाहु खैरन का छोटा वर्शन जज़ाकल्लाह ही सुना होगा क्यूंकि इसको याद करना और पढ़ना आसान होता है।

जैसा कि सामने वाला भी समझ जाता है कि आप क्या कह रहे हैं लेकिन आप सिर्फ जज़ाकल्लाह कहकर कही गयी बात का मतलब बदल देते हैं।

हदीस में आया है कि किसी भी शख्स के लिए बेहतर है कि वो मुकम्मल कलाम कहे।

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – माशाअल्लाह का मतलब क्या होता है?

जज़ाकल्लाहु खैरन की अहमियत और हदीस

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि अगर हम किसी को जज़ाकल्लाह कह रहे हैं तो बेहतर है कि पूरा कलाम यानि कि जज़ाकल्लाहु खैरन ही कहें।

आईये इसकी अहमियत, हदीस के जरिये पढ़ते हैं।

📜 जज़ाकल्लाहु खैरन की पहली हदीस

उस्मान बिन ज़ैद र. अ. से रिवायत है कि, रसूलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: –

‟अगर किसी के साथ कोई नेकी का सुलूक किया गया और उसने नेकी करने वाले से कहा Jazakallah khairan (अल्लाह आपको अच्छा सिला अता फरमाए), तो उसने उसकी पूरी तारीफ कर दी।” [जामिया तिर्मिज़ी, जिल्द 1, 2101-हसन]

📜 जज़ाकल्लाह खैरन की दूसरी हदीस

उम्र बिन खत्ताब रज़िअल्लाहु अन्हु ने फ़रमाया: –

“अगर लोगों को जज़ाकल्लाहु खैरन कहने का सवाब मालूम हो जाये तो वो एक-दुसरे को, ये बहुत ज्यादा कहने लग जाएँ।” [मुसन्न्फ़ इब्न अबी सहाबह, 26519]


जज़ाकल्लाहु खैरन अरबी में | Jazakallahu Khairan in Arabic

यहाँ हमने इसके arabic text मौजूद कराया है जिससे आप समझ सकें कि जज़ाकल्लाह और जज़ाकल्लाहु खैरन को किस तरह लिखा जाता है।

➤ Jazakallah in Arabic:

جزاك اللهُ

➤ Jazakallahu Khairan in Arabic:

جزاك اللهُ خيرً


जज़ाकल्लाह के दुसरे आम बोले जाने वाले तरीके

  • जज़ाकुमुल्लाहू खैरन (Jazakumullahu khairan)
  • जज़ाकुमुल्लाहू खैर (Jazakumullahu khair)
  • जज़ाकल्लाह खैर (Jazakallah khair)
  • जज़ाकिल्लाह खैर (Jazakillah khair)

यहाँ Jazakumallah = एक से ज्यादा के लिए (बहुवचन), खैरन (Khairan)= नेकी के लिए, खैर (khair) = अच्छाई या भलाई के लिए (Good) होता है।


जज़ाकल्लाह का इस्तेमाल आदमियों और औरतों के लिए

यहाँ आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि मर्दों और औरतों के लिए जज़ाकल्लाह में थोड़ा सा अंतर है।

  • जज़ाकल्लाह (JazakAllah) लफ्ज़ को मर्दों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • जज़ाकिल्लाह (Jazakillah) लफ्ज़ औरतों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अगर कोई जज़ाकल्लाह कहे तो उसको बदले में क्या कहें?

📌 अगर कोई आपसे जज़ाकल्लाहु खैरन कहता है तो आप उसके जवाब में अगर मर्द है तो “व इय्याका” अगर औरत हैं तो कहें “व इय्याकी” और अगर एक से ज्यादा लोग हैं तो “व इय्याकुम” कह सकते हैं।

जिसका मतलब होता है: – “आपको भी”

📌 आप चाहे तो थोड़े अच्छे से जवाब दे सकते हैं और जवाब में यह भी बोल सकते हैं, “व अन्तुम फा जज़ाकुमुल्लाहू खैरन”।

जिसका मतलब होता है कि “आपको भी, अल्लाह सवाब दे और बेहतर दे।”

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब क्या होता है?


जज़ाकल्लाह को कैसे इस्तेमाल करते हैं? | Jazakallah Use in Sentences

आईये जानते हैं कि रोजाना की बातचीत में मुसलमान जज़ाकल्लाह लफ्ज़ को किस तरह इस्तेमाल में आते हैं।

🎯 1 मिसाल:

आपके अलफ़ाज़ बहुत ही पुर सकूंन हैं और रूह से बात करते हैं। यह नहीं हो सकता था लेकिन ये इस वक़्त से भी बेहतर वक़्त बन गया। बाकई इन अल्फाजों की जरूरत थी। जज़ाकल्लाह

🎯 2 मिसाल:

आमीन, इंशाअल्लाह, जज़ाकल्लाह खैर। बाकई इनकी तारीफ करते हैं।

🎯 3 मिसाल:

हम अभी भी मजीद कम्युनिटीज की तलाश कर रहे हैं ताकि डोनेट करने वालों के लिए और ज्यादा काम करें। जज़ाकल्लाहु खैरन।

🎯 4 मिसाल:

आमीन, या अल्लाह.. आपसे इनकी सेहत में जल्दी से फायदा देने की दरखवास्त है, बहिन…जज़ाकिल्लाह खैरन।

🎯 5 मिसाल:

Jazakamullah khair आप सभी को हमारी सपोर्ट करने के लिए, हमारे साथ बने रहने के लिए और इस पाक महीने में हमारे प्रोजेक्ट में हमारी दुआओं के साथ।

🎯 6 मिसाल:

ओह ठीक है, इंशाअल्लाह, मैं वो करने जा रहा हूँ। सभी चीज़ के लिए Jazakallah khairan, चाची जान।


आखिरी शब्द

तो जैसा कि हमने इस पोस्ट में पढ़ा कि अगर किसी का शुक्रिया अदा करना होता है तो इस्लामिक तरीका यह है कि हमें कहना चाहिए कि जज़कल्लाहु खैरन।

अगर आपका कोई सवाल हो या हमसे इस पोस्ट को लिखने में कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

गुज़ारिश है कि आप इसे अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment