Masjid Se Nikalne Ki Dua in Hindi | मस्जिद से निकलने की दुआ

अगर आप इन्टरनेट पर 🕌 मस्जिद से निकलने की दुआ (Masjid Se Nikalne Ki Dua) के बारे में ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट में आये हो।

girl and boy coming fronm mosque with masjid se nikalne ki dua red and blue hindi text

क्यूँकी हमने अपनी पिछली पोस्ट में मस्जिद में दाखिल होने की दुआ के बारे में तो बताया ही है। अगर आपने मस्जिद में दाखिल होने की दुआ नहीं पढ़ी तो पहले आप उसे पढ़ लें और याद कर लें।

➡️ यहाँ से पढ़ें: – मस्जिद में दाखिल होने कि दुआ हिंदी में

इस पोस्ट में हम इबादत करने के बाद मस्जिद से निकलने की दुआ के बारे में पूरी डिटेल में पढ़ेंगे।

अल्लाह उस वक़्त बहुत खुश होता है जब यह देखता है कि उसके बंदे ने मस्जिद में आने के वक्त भी मेरी इजाजत ली और जाते वक्त भी मेरी इजाजत ले रहा है और दुआ कर रहा है।

मस्जिद से निकलने की दुआ | masjid Se Nikalne Ki Dua

तो दोस्तों, नीचे हमने आपकी सहूलियत के लिए मस्जिद से निकलने की दुआ को हिंदी, इंग्लिश और अरबी में मौजूद कराया है।

आप अपने हिसाब से जिस भाषा में चाहें उसमें मस्जिद से बाहर निकलने की दुआ को पढ़ सकते हैं।

मस्जिद से निकलने की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम्मा इन्नी अस-अलुका मिन फज़लिका
तर्जुमा: – ऐ अल्लाह, मैं आप से फ़ज़ल और बरकात मांगता हूँ।

Masjjid Se Nikalne Ki Dua in English

Allahumma Inni As Aluka Min Fazlika
O Allah, verily i seek from you, your bounty.

मस्जिद से निकलने की दुआ उर्दू में

اَللّٰھُمَّ اِنِّیْ اَسْئَلُکَ مِنْ فَضْلِکَ ۔
اے اللہ !میں آپ کا فضل مانگتا ہوں۔

➡️ यह भी पढ़ें: – हस्बी रब्बी जल्लल्लाह नात इन हिंदी


masjid Se Nikalne Ki Dua Image

masjid se nikalne ki dua hindi, english and arabic red, green, blue text written

मस्जिद से बाहर निकलने का तरीका | masjid se nikalne ka sunnat tarika

जब भी आप इबादत करके मस्जिद से बाहर जायें तो आपको कुछ बातें याद रखनी चाहिए। जो ये हैं,

  • जब भी मस्जिद से बाहर निकलने जायें तो सबसे पहले एक मर्तवा दरूद शरीफ पढ़ लें।
  • अब मस्जिद से बाहर निकलने के लिए पहले बायाँ पैर मस्जिद से बाहर रखें।
  • जब आप बायाँ पैर मस्जिद से बाहर रखें तो, आप साथ में मस्जिद से बाहर निकलने की दुआ पढ़ें।
  • जूता या चप्पल पहनें तो पहले दायें पैर में पहनें, फिर बाएँ पैर में।
  • जब बाहर निकल जायें तो एक मर्तबा सलाम कहें।

➡️ यहाँ से पढ़ें: – नमाज़ पढ़ने का तरीका हिंदी में


Masjid Se Nikalne Ki Dua सवाल और जवाब

सवाल 1: – मस्जिद से निकलने की दुआ क्या होती है?

जवाब: – मस्जिद से निकलने की दुआ है “अल्लाहुम्मा इन्नी अस-अलुका मिन फज़लिका।”

सवाल 2: -अल्लाहुम्मा इन्नी अस-अलुका मिन फज़लिका दुआ का मतलब क्या होता है?

जवाब: – अल्लाहुम्मा इन्नी अस-अलुका मिन फज़लिका दुआ का मतलब होता है “ऐ अल्लाह, मैं आप से फ़ज़ल और बरकात मांगता हूँ।”


आखिरी शब्द

तो इस पोस्ट में हमने जाना कि मस्जिद से इबादत करके जब हम बाहर निकलते हैं तो मस्जिद से निकलने की दुआ को पढ़कर निकलना चाहिए।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

अगर हमसे लिखने में कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment