Namaz Ki Surah in Hindi Pdf Download | नमाज़ की सूरह हिंदी में

Last updated on सितम्बर 17th, 2023 at 09:28 अपराह्न

जैसा कि दोस्तों, हम सभी रोजाना पांच वक़्त की नमाज़ अदा करते हैं। तो हमें 🧎🏿‍♂️ नमाज़ की सूरह (Namaz Ki Surah) का मालूम होना जरूरी है कि नमाज़ में कौन सी 📜 सूरह पढ़ी जाती हैं।

quran aur namaz ki surah in hindi text

वैसे तो नमाज़ में आप कुरान की किसी भी सूरह या आयात को पढ़ सकते हैं।

लेकिन अगर आपको कुछ भी याद नहीं है तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए नमाज़ की 10 छोटी सूरह को हिंदी में उनके मतलब के साथ बताया है। इन्हें आप याद कर लें और नमाज़ के दौरान इन सूरतों की तिलावत करें।

डाउनलोड पीडीऍफ़ नमाज़ की सूरह: – नमाज़ की सूरह पीडीऍफ़


नमाज़ की सूरह लिस्ट | Namaz ki Surah List in Hindi

दोस्तों, यहाँ हमने ऐसी Namaz ME Padhne Wali 10 Surah की लिस्ट मौजूद करायी है जिनको आप नमाज़ के दौरान पढ़ सकते हैं। आप कोशिश करें कि Namaz Ke Surah को अच्छे से याद कर लें।

क्र. सं.सूरह का नाम
1📜 सूरह अल-फील
2📜 सूरह अल-कुरैश
3📜 सूरह अल-माउन
4📜 सूरह अल-कौसर
5📜 सूरह अल-काफिरून
6📜 सूरह अन-नस्र
7📜 सूरह अल-मसद
8📜 सूरह अल-इखलास
9📜 सूरह अल-फलक
10📜 सूरह अन-नास

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – Namaz Ka Tarika Step-By-Step


नमाज़ की सूरह और इनका तर्जुमा | Namaz ki Surah with Tarjuma

आईये अब हम इन 10 छोटी Namaz Ki Surah को हिंदी में उनके तर्जुमा के साथ पढ़ लेते हैं।

1.) Namaz Ki Pehli Surah

सूरह फील हिंदी में | Surah Al-Feel in Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

अलम तरा कैफा फाअला रब्बुका बिअस हाबिल फील [1]
अलम यज़अल कै दाहुम फी तजलील [2]
वा अर्सला अलैहिम तैरिन अबाबील [3]
तर्मीहिम बिही जारतिम मिन सिज्जील [4]
फजा अलाहुम का अस्फिम माकूल [5]

surah al-feel in hindi and english text

सूरह फील हिंदी तर्जुमा | Surah Feel Tarjuma In Hindi

अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ , जो निहायती करम करने वाला है

1. क्या आप लोगों को यह नहीं दिखा की आपके परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या हशर किया।
2. क्या अल्लाह ने उनकी साजिशों को धूल में उड़कर उन नाकाम नहीं कर दिया।
3. और अल्लाह ने उनके खिलाफ परिंदों के झुंड के झुंड भेजे।
4. जो उन पर पकी हुई मिट्टी के पत्थर बरसाए।
5. और उन्हें गाय-बैल के खानेवाले की तरह कर डाला।

▶️ क्या आप पाँचों वक़्त की नमाज़ का तरीका हिंदी में जानते हैं, अगर नहीं जानते तो पढ़ें
 फजर की नमाज़ | जुहर की नमाज़ | असर की नमाज़ | मग़रिब की नमाज़ | ईशा की नमाज़

Namaz Ka Tarika Hindi Mein

2.) Namaz Ki Doosri Surah

सूरह कुरैश हिंदी में | Surah Al-Quraish in Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

लि ई लाफि कुरैश [1]
इलाफि हिम रिहलतश शिताई वस सैफ [2]
फल यअ’बुदू रब्बा हाज़ल बैत [3]
अल्लज़ी अत अ म हुम मिन जू’अ, व आ म न हुम मिन खौफ [4]

surah quraish in hindi and english text

सूरह कुरैश का तर्जुमा हिंदी में | Surah Quraish Hindi Tarjuma

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

1. चूँकि क़ुरैश को जाड़े और गर्मी के सफ़र से मानूस कर दिया है
2. तो उनको मानूस कर देने की वजह से
3. इस घर (काबा) के मालिक की इबादत करनी चाहिए
4. जिसने उनको भूख में खाना दिया और उनको खौफ़ से अमन अता किया


3.) Namaz Ki Teesri Surah

सूरह अल-माउन हिंदी में | Surah Al-Maun in Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

अ-र ऐतल्लज़ी युकज्जिबु बिद्दीन [1]
फ़ ज़ालिकल्लज़ी यदु अल्-यतीम [2]
वला यहुज्जु अला तआमिल मिस्कीन [3]
फवैलुल् लिल्-मुसल्लीन [4]
अल्लज़ी-न हुम अन् सलातिहिम् साहून [5]
अल्लज़ी-न हुम् युरा-ऊ-न [6]
व यमन ऊनल माऊन [7]

surah maun in hindi and english text

सूरह माऊन हिंदी तर्जुमा | Surah Maun Tarjuma

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

1. क्या तुमने उसे देखा जो दीन को झुठलाता है?
2. वही तो है जो अनाथ को धक्के देता है,
3. और मुहताज के खिलाने पर नहीं उकसाता
4. और तबाही है उन नमाज़ियों के लिए,
5. जो अपनी नमाज़ से ग़ाफिल (असावधान) हैं,
6. जो दिखावे के लिए कार्य करते हैं,
7. और साधारण बरतने की चीज़ भी किसी को नहीं देते


4.) Namaz Ki Chauthi Surah

सूरह अल-कौसर हिंदी में | Surah Al-Kausar in Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

इन्ना आतय ना कल कौसर [1]
फसल्लि लिरब्बिका वन्हर [2]
इन्-न शानिअका हुवल अब्तर [3]

surah kausar in hindi and english text

सूरह कौसर का तर्जुमा | Surah Kausar Ka Tarjuma

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

1. बेशक हमने आपको कौसर अता किया
2. बस अपने रब के लिए नमाज अदा करो और कुर्बानी करो
3. बेशक आपका दुश्मन बे नामो निशान होगा।


5.) Namaz Ki Paanchvi Surah

सूरह अल-काफिरून हिंदी में | Surah Al-Kafiroon in Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम

कुल या अय्युहल काफिरून [1]
ला अ’अबुदु मा तअ’बुदून [2]
वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुद [3]
वला अना आबिदुम मा अबद्तुम [4]
वला अन्तुम आबिदूना मा अअ’बुद [5]
लकुम दीनुकुम वलिय दीन [6]

surah kafiroon in hindi and english text

सूरह काफिरून का तर्जुमा | Surah Kafiroon Tarjuma

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा महेरबान निहायत रहम वाला है

1. आप कह दीजिये, ऐ काफिरो !
2. न तो मैं उस की इबादत करता हूँ जिस की तुम पूजा करते हो
3. और न तुम उसकी इबादत करते हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ
4. और न मैं उसकी इबादत करूंगा जिसको तुम पूजते हो
5. और न तुम ( मौजूदा सूरते हाल के हिसाब से ) उस खुदा की इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ
6. तो तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन और मेरे लिए मेरा दीन


6.) Namaz Ki Chathi Surah

सूरह अन-नस्र हिंदी में | Surah An-Nasr in Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

इज़ा जा अ नसरुल्ला ही वल फतह [1]
वरा अैतन्नासा यदखुलूना फी दीनिल ल्लाही अफ़वाजा [2]
फसब्बिह बिहमदी रब्बिका वस्तगफिरहू, इन्नहू काना तौव्वाबा [3]

namaz ki surah nasr in hindi and english text

सूरह नस्र का तर्जुमा | Surah Nasr Hindi Tarjuma

अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ , जो निहायती करम करने वाला है.

1. जब अल्लाह की मदद और फतह आ गई।
2. और तुम लोगो ने अपनी आंखों से देख लिया कि इंसानों की फौज दर फौज अल्लाह ताला के दीन (इसलाम) में दाखिल होती जा रही है।
3. तुम बस अपने परवरदिगार की तारीफ करो और उनसे रहम और मगफिरत दुआ मांगो। बेशक अल्लाह पाक तुम्हारी तमाम तौबा कबूल फरमाएंगे।


7.) Namaz Ki Saatvi Surah

सूरह अल-मसद हिंदी में | Surah Al-Masad in Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

तब्बत यदा अबी लहबिव वतब्ब [1]
मा अगना अन्हु मलुहू वमा कसब [2]
सयस्ला नारन ज़ा त लहब [3]
वम र अतुहू हम्मा ल तल हतब [4]
फिजीदिहा हब्लुम् मिम् मसद [5]

surah masad in hindi and english text

सूरह मसद का तर्जुमा | Surah Lahab/Masad Ka Tarjuma

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

1. अबू लहब के दोनों हाथ टूट जाएँ और वो हलाक हो जाये
2. न तो उसका माल उसके काम आया न तो उसकी कमाई
3. अब वो भड़कती आग में दाखिल होगा
4. और उसकी बीवी भी जो सर पर लकड़ियाँ लाद कर लाती है
5. उसके गले में एक खूब बटी हुई रस्सी होगी


8.) Aathvi Surah

सूरह अल-इखलास हिंदी में | Surah Al-Ikhlas in Hindi

अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

कुल हुवल लाहू अहद [1]
अल्ला हुस्समद [2]
लम् यलिद वलम् यूलद [3]
वलम् यकुल्लहू कुफुवन अहद [4]

namaz ki surah ikhlas in hindi and english text

सूरह इखलास तर्जुमा | Surah Ikhlas Ka Tarjuma In Hindi

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

1. कह दीजिए कि वह अल्लाह और एक है।
2. कह दीजिए अल्लाह अबदी मुतअल्लिक और बेनियाज़ है।
3. वह ना ही किसी का बाप है, और ना ही किसी का बेटा।
4. अल्लाह के बराबर कोई नहीं है।


9.) Navvi Surah

सूरह अल-फलक हिंदी में | Surah Al-Falak in Hindi

अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

कुल अऊजु बि रब्बिल फलक [1]
मिन शर्रि मा ख़लक़ [2]
वमिन् शर्रि ग़ासिकिन इज़ा वकब [3]
वमिन शर्रिन नफ़्फ़ासाति फ़िल उक़द [4]
वमिन शर्रि हासिदिन इज़ा हसद [5]

surah falak in hindi and english text

सूरह फलक का तर्जुमा | Surah Falaq Tarjuma In Hindi

अल्लाह के नाम से शुरू जो निहायत मेहरबान व रहम वाला।

1. कह दीजिये की मैं सुबह के रब की पनाह चाहता हूँ।
2. तमाम मख़लूक़ात के शर से।
3. और अँधेरी रातो के शर से जब कि उस की तारीकी फ़ैल जाये।
4. और उन सभी औरतों के शर से जो लोग गिरहों में फूंक मारती है।
5. और हसद करने वाले के शर से जब वो हसद करने लगे।


10.) Dasvi Surah

सूरह अन-नास हिंदी में | Surah An-Naas in Hindi

अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

कुल अऊजु बिरब्बिन नास [1]
मलिकिन नास [2]
इलाहिन नास [3]
मिन शर रिल वसवा सिल खन्नास [4]
अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नास [5]
मिनल जिन्नति वन नास [6]

namaz ki surah naas in hindi and english text

सूरह नास तर्जुमा हिंदी में | Surah Naas Ka Tarjuma In Hindi

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

1. (ए नबी!) कहो कि मैं उसकी पनाह में आया उसकी, जो सब लोगों का रब है।
2. सब लोगो का बादशाह।
3. सब लोगों का खुदा है।
4. बसबसे डालने वाले और छुप जाने वाले (राक्षस) की बुराई से।
5. जो लोगों के दिलो में बसबसे डालता रहता है।
6. जो जिन्नों में से है और मनुष्यों में से भी।


आखिरी शब्द

तो साथियों, इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि अगर हमें कुरान की कोई भी सूरह याद नहीं है, तो हम सबसे पहले इन 10 सूरतों को अच्छे से याद कर लें। जिससे कि इन्हें हम नमाज़ में पढ़ सकें।

अगर हमसे लिखने में कोई गलती हुई है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

आपसे गुज़ारिश है कि इसे अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

4 thoughts on “Namaz Ki Surah in Hindi Pdf Download | नमाज़ की सूरह हिंदी में”

  1. Mere Pyaare Dost, Aap Vedon ko mante ho to rigved ko padhna usmein likha ‘एकं ब्रह्म द्वितीय नास्ति नेह ना नास्ति किंचन’ अर्थात एक ही ईश्वर है दूसरा नहीं है, नहीं है, नहीं है- अंशभर भी नहीं है।

Leave a Comment