Sokar Uthne ki Dua Hindi Mein | सो कर उठने के बाद की दुआ और सुन्नतें

Sokar Uthne Ki Dua Hindi Me: – हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि बसल्लम ने हमें जिंदगी जीने का एक बेहतरीन तरीका बता दिया है।

और उन तरीकों में जल्दी सोना और जल्दी उठना भी शामिल है, इसलिए इस पोस्ट में हमने आपके लिए 🤲 Sokar Uthne ki Dua in Hindi में मौजूद करायी है।

sokar-uthne-ki-dua-aur-sunnatein-image

इस्लाम में हर काम करने से पहले की और बाद की दुआएँ मौजूद है।

उम्मीद है आप लोगों को खाने से पहले और बाद की दुआ की मालूमात होगी।

लेकिन आपको बता दें सोने से पहले की दुआ और subah uthne ki dua भी पढ़ना हमारे लिए जरूरी है, इसकी काफी फजीलतें हैं।

सोकर उठने की दुआ | Sokar Uthne ki dua hindi

दोस्तों यह दुआ सबसे अफजल है, और ज्यादातर लोग इसी दुआ को पढ़ते हैं, आप भी इस दुआ को याद कर लें और इसे सुबह उठकर पढ़ें।

हिंदी में

🤲”अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अह्याना बअ दमा अमातना व इलैहिन्नुशूर।

अरबी में

اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ أَحْيَانَا بَعْدَ مَا أَمَاتَنَا، وَإِلَيْهِ النُّشُوْرُ 🤲

हिंदी तर्जुमा: – सारी तारीफें अल्लाह ही के लिए है जिसने हमें मौत के बाद जिंदगी दी और उसी की ओर जीवित (जिंदा) होकर उठना है।

इसके अलावा एक और दुआ है जिनको आप सोकर उठने के बाद पढ़ सकते हैं, वो ये हैं,

सो कर उठने की दूसरी दुआ | 2 dua sokar uthne ki

अल्हम्दु’लिल्लाहिल्लजी ‘आफानी फी जसदी’ वरद्दा अलय्या रूही’ व अजिना ली बिजिकरिही।

اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ عَافَانِيْ فِيْ جَسَدِي، وَرَدَّ عَلَيَّ رُوْحِي، وَأَذِنَ لِيْ بِذِكْرِهِ

हिंदी तर्जुमा: – सारी तारीफें अल्लाह ही के लिए है जिसने मेरे शरीर को ताकत दी और मेरी रूह मुझे लौटा दी और मुझे उसका जिक्र करने की इजाज़त दी।

क्या आप सोने से पहले की दुआ जानते हैं? अगर नहीं तो जानें: – Sone ki Dua in Hindi

सो कर उठने की दूसरी दुआ इमेज | Sokar Uthne ki Dua Text Image

sokar-utne-ki-dua-hindi-aur-arabic-text-image

सोकर उठने की सुन्नतें | so kar uthne ki Sunnatein

1. नींद से उठते ही दोनों हाथों से चेहरा और आंखों को मलना ताकि नींद का खुमार (नशा) दूर हो जाये।

2. सुबह जब आंख खुले तो तीन बार “अल्हमदु लिल्लाह (तमाम तारीफ़ अल्लाह के लिये है) कहें।

3. उसके बाद कलमा तय्यिबा “ला इलाह इल्लल्लाहु मुहम्मदुर रसूलुल्लाह

(अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं और मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि बसल्लम उसके रसूल हैं)

पढ़कर, ऊपर दी गयी सो कर उठने की दुआ यह पढ़ें।

4. जब भी आप सोकर उठे तो मिस्वाक कर लें।

मुस्नद वुजू में दोबारा मिस्वाक की जायेगी सोकर उठते ही मिस्वाक कर लेना अलाहिदा सुन्नत है।

5. जब पाइजामा या शलवार पहने तो सबसे पहले दाहिने पैर में फिर बायें पैर में।

कमीज़ पहनें तो पहले दाई आस्तीन में हाथ डाले फिर बाई आस्तीन में, इसी तरह सदरी भी।

ऐसे ही जूता पहले दायें पांव में फिर बायें पांव में पहनें और जब उतारें तो पहले बाई तरफ़ का उतारें फिर दाई तरफ़ का।

और बदन की पहनी हुई हर चीज़ के उतारने का यही तरीका मसनून सुन्नत है।

रात में अचानक नींद खुलने की दुआ

अगर आप सो रहे हैं और आधी रात में आप अचानक से किसी बजह से नींद से उठ जाते हैं तो आपके लिए इस दुआ को पढ़ना चाहिए,

” ला इला-ह इल्लल्लाहु वहदहु ला शरि-क लहु, लहुल मुल्कु व लहुल हमदु, व हुवा अला कुललि शैइन क़दीर अल्हम्दु लिल्लाहि व सुब्हानल्लाहि व ला इला-ह इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबरु व ला हौला वला क़ुव्व-त इल्ला बिल्लाहि,अल्लाहुम्मग़ फ़िरली ” (सहीह बुख़ारी 1154)

لَا اِلٰہَ اِلَّا اللہُ وَحْدَہٗ لَا شَرِیْکَ لَہٗ، لَہُ الْمُلْکُ وَلَہُ الْحَمْدُ، وَھُوَ عَلیٰ کُلِّ شَيْ ءٍ قَدِیْرٌ۔اَلْحَمْدُ لِلّٰہِ وَ سُبْحَانَ اللہِ وَ لَا اِلٰہَ اِلَّا اللہُ وَاللہُ اَکْبَرُ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّۃَ اَلَّا بِاللہِ، اَللّٰھُمَّ اغفِرْلِيْ

तर्जुमा हिंदी में: – अल्लाह के सिवा कोई सच्चा माबूद नहीं, उसका कोई शरीक नहीं।

उसी की बादशाही है और उसी के लिये तमाम तारीफें हैं।

और वह हर चीज़ पर क़ादिर है। तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिये हैं और अल्लाह पाक है।

अल्लाह के सिवा कोई सच्चा माबूद नहीं और अल्लाह सब से बड़ा है।

अल्लाह की मदद के बगैर न किसी को गुनाहो से बचने की ताक़त है, न नेकी करने की हिम्मत।

ए अल्लाह मुझे बख़्श दे।

📌 नोट: - जो शख़्स रात को अचानक में बेदार हो जाए तो ये दुआ पढ़े जो ऊपर दी गई है। इस के बाद जो दुआ मांगी जाए क़बूल होती है और अगर वज़ू कर के नमाज़ पढ़ी जाए तो ये नमाज़ क़बूल होती है।

सोकर उठने के बाद का तरीका | Sokar Uthne Ke Baad Ka Tarika

हदीस है कि अबू हुरैरह रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है, के नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया:

जब तुम में से कोई शख़्स सोता है, तो उस के सर के पिछले हिस्से पर शैतान तीन गिरहें लगाता है।

हर गिरह की जगह पर फूंक मारता है, कि रात लम्बी है सोए रहे।

फिर जब वह नींद से बेदार हो कर अल्लाह का ज़िक्र करता है तो एक गिरह खुल जाती है।

फिर जब वो वज़ू करता है तो दूसरी गिरह खुल जाती है।

फिर जब वह नमाज़ पढ़ता है तो तीसरी गिरह खुल जाती है।

ये शख़्स सुबह को पाक नफ़्स के साथ खूश होता है। जब के दूसरा शख़्स (ये काम न करने वाला सोया रहने वाला) सुबह को खबीस नफ़्स के साथ सुस्त होता है।

सुबह उठकर ये काम जरूर करें

  • सबसे पहले आप उठकर उठने की दुआ पढें और अल्लाह का शुक्र अदा करें।
  • फिर आप तुरंत अपने हाथों को थोएं क्योंकि रात भर हमारे हाथ इधर उधर होते हैं; जिससे वह नापाक हो जाते हैं, इसलिए अपने हाथों को धोएं।
  • हाथों को धोने के बाद मिस्वाक करें, मिसवाक की फजीलत काफी ज्यादा है, और यह हमारे नबी की सुन्नत है।
  • उसके बाद आप गुसल कर सकें तो गुसल सही तरीके से करें नहीं तो वज़ु बनाकर फजर की नमाज अदा करें।

आख़री बात

नींद अल्लाह की नेमत है। नींद के बाद जब हम सोकर उठते हैं तो हमारा दिमाग़ तरोताज़ा हो जता है और थकान दूर हो जाती है।

इस आर्टिक्ल में आप लोगों ने So Kar Uthne Ki Dua को हिंदी में जाना।

सोने की दुआ भी आप हमारी वैबसाइट www.surahinhindi.in में पढ़ सकते है।

जब आप सुबह सोकर उठे तो So Kar Uthne Ki Dua ज़रूर पढ़े।

और अधिक पढ़ें

Leave a Comment