Surah Adiyat in Hindi Pdf or Tarjuma | सूरह अल-आदियात हिंदी में

प्यारे दीनी भाइयों और बहनों, इस पोस्ट में हमने आपके लिए सूरह आदियात (Surah Adiyat in Hindi) से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी हिंदी में मौजूद करायी है।

आपको इस पोस्ट में सूरह आदियात हिंदी में टेक्स्ट (Surah Al-Adiyat in Hindi Text) के जरिये पढ़ने को मिलेगी और साथ ही साथ आप सूरह आदियात का हिंदी में तर्जुमा और इस सूरह की फ़ज़ीलत भी पढेंगे।

surah-al-adiyat-in-hindi-image

शुरू करने से पहले आपको सूरह आदियात से जुड़ी कुछ जरुरी बातें जान लेना बेहद जरूरी है।

Surah Al-Adiyat Hindi Mein, मक्की सूरह है और इसमें 11 आयतें हैं। कुरान में यह सूरह आदियत के नाम से 30वें पारा में मौजूद है। यह Surah Adiyat 100वीं सूरह है।

सूरह का नामसूरह अल-आदियात
पारा नंबर30
सूरह नंबर100
कुल आयतें11
कुल अक्षर40
कुल शब्द168

सूरह आदियात हिंदी में (Surah Adiyat in hindi)

प्यारे साथियों, हमने आपके लिए नीचे सूरह आदियात को हिंदी में मौजूद कराया है। इस मदद से आप आसानी के साथ Surah Adiyat की Hindi में तिलावत कर सकते हैं।

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. वल आदियाति ज़ब्हा

2. फ़ल मूरियाति क़दहा

3. फ़ल मुगीराति सुबहा

4. फ़ असरना बिही नक़आ

5. फ़ वसतना बिही जमआ

6. इन्नल इंसान लिरब्बिही ल कनूद

7. व इन्नहू अला ज़ालिका लशहीद

8. व इन्नहू लिहुब्बिल खैरि लशदीद

9. अफ़ला यअलमु इज़ा बुआ सिरा माफ़िल क़ुबूर

10. व हुस्सिला माफिस सुदूर

11. इन्न रब्बहुम बिहिम यौमइज़िल ल ख़बीर

तो ये थी सूरह आदियत हिंदी में, इसके साथ साथ हमने आपके लिए नीचे सूरह आदियत का हिंदी तर्जुमा भी मौजूद कराया है, जिसको पढ़ कर आप अल्लाह के पैगाम को आसानी के साथ समझ सकते हैं।

क्या आप सोने से पहले की दुआ जानते हैं? अगर नहीं तो जानें: – सोने से पहले की दुआ हिंदी में

सूरह आदियात हिंदी तर्जुमा (surah adiyat ka tarjuma hindi mein)

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

वल आदियाति ज़ब्हा
उन घोड़ों कि कसम जो हांफते हुए दौड़ते है

फ़ल मूरियाति क़दहा
फ़िर पत्थर पर टाप मार कर चिंगारियां निकालते है

फ़ल मुगीराति सुबहा
फ़िर सुबह के वक़्त दुश्मन की फौज पर हमला करते है

फ़ असरना बिही नक़आ
फ़िर धूल उड़ाते है

फ़ वसतना बिही जमआ
फ़िर इसी वक़्त दुश्मन के फौज में जा घुसते है

इन्नल इंसान लिरब्बिही ल कनूद
बेशक इंसान अपने रब का बड़ा नाशुक्रा है

व इन्नहू अला ज़ालिका ल शहीद
और बेशक इंसान इस हक़ीक़त पर खुद गवाह है

व इन्नहू लिहुब्बिल खैरि लशदीद
और बेशक वो माल कि मुहब्बत में बड़ा सख़्त है

अफाला यअलमु इज़ा बुआ सिरा माफ़िल क़ुबूर
क्या वो नहीं जानता कि एक दिन क़ब्रो के मुर्दे बाहर निकाल लिए जाएंगे

व हुस्सिला माफिस सुदूर
और जो दिलों ने है वो सब ज़ाहिर किया जाएगा

इन्ना रब्बहुम बिहिम यौमइज़िल ल खबीर
बेशक इन का रब इन से इस दिन अच्छी तरह खबर रखने वाला है

सूरह आदियात हिंदी इमेज (Surah Al-Adiyat Hindi Image)

surah-adiyat-hindi-and-arabic-image

सूरह अल-आदियात अरबी में (Surah Al-Adiyat in Arabic)

بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیْمِ
وَ الْعٰدِیٰتِ ضَبْحًاۙ(۱) فَالْمُوْرِیٰتِ قَدْحًاۙ(۲) فَالْمُغِیْرٰتِ صُبْحًاۙ(۳) فَاَثَرْنَ بِهٖ نَقْعًاۙ(۴) فَوَسَطْنَ بِهٖ جَمْعًاۙ(۵) اِنَّ الْاِنْسَانَ لِرَبِّهٖ لَكَنُوْدٌۚ(۶) وَ اِنَّهٗ عَلٰى ذٰلِكَ لَشَهِیْدٌۚ(۷) وَ اِنَّهٗ لِحُبِّ الْخَیْرِ لَشَدِیْدٌؕ(۸) اَفَلَا یَعْلَمُ اِذَا بُعْثِرَ مَا فِی الْقُبُوْرِۙ(۹) وَ حُصِّلَ مَا فِی الصُّدُوْرِۙ(۱۰) اِنَّ رَبَّهُمْ بِهِمْ یَوْمَىٕذٍ لَّخَبِیْرٌ۠(۱۱)

क्या आपको उर्दू महीनों के नाम पता है? जानें:- Urdu Month Name हिंदी में

Surah Al-Adiyat in Hindi Pdf Download

मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह आदियत को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Adiyat की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al-Adiyat Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह आदियत की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

Surah Al-Adiyat Mp3 or Audio File Download

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह आदियत को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।

लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

उसके लिये हमने नीचे सूरह आदियत की Mp3 फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ Surah Adiyat Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।

सूरह आदियात से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

1. सवाल :- सूरह आदियात का हिंदी या उर्दू मतलब क्या होता है?

जवाब: – सूरह आदियात का हिंदी या उर्दू मतलब होता है – जंगी घोड़े जो तेज़ी के साथ दौड़ते हैं।

2. सवाल :- सूरह आदियात के क्या फायदे हैं?

जवाब: – सूरह अल-आदियात की बैसे तो बहुत सी बरकात बयान की गयी हैं, लेकिन उनमे से सबसे ज्यादा जिक्र है- क़र्ज़ की अदाएगी और रिज्क में कसादगी।

और अधिक पढ़ें

Leave a Comment