Surah Feel in Hindi Pdf Tarjuma | सूरह अल फील हिंदी में तर्जुमा के साथ

दोस्तों इस पोस्ट में हम सूरह फील हिंदी में (Surah Feel in Hindi) के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जानिंगे। जैसा की हम सभी जानते हैं सूरह फील, कुरान पाक के 30वें पारा में मौजूद 105 नंबर की सूरह है।

surah-feel-in-hindi-image

दोस्तों सूरह फील शुरू करने से पहले आपको Surah Feel in Hindi के बारे में कुछ छोटी मगर जरूरी बातें जान लेना चाहिए। सूरह फील से जुड़ी ये बातें हर एक मुसलमान शख्स को पता होनी चाहिए।

सूरह फील हिंदी में जरूरी बातें

सूरह फील कुरान पाक का 105 सूरह है।

Surah feel में कुल 5 आयतें हैं।

• Surah alam tara का मतलब हाथी है।

• सूरह फील में कुल 96 हरफ हैं।

सूरह फील हिंदी में पढ़ें (surah feel in hindi)

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

1 .अलम तरा कैफा फाअला रब्बुका बिअस हाबिल फील

2. अलम यज़अल कै दाहुम फी तजलील

3. वा अर्सला अलैहिम तैरिन अबाबील

4. तर्मीहिम बिही जारतिम मिन सिज्जील

5. फजा अलाहुम का अस्फिम माकूल

क्या आप सोने से पहले की दुआ जानते हैं अगर नहीं तो पढ़ें: – सोने से पहले की दुआ हिंदी में

और ये थी हमारी Surah feel Hindi Mein. कुछ लोग इस सूरह को Alam Tara Kaifa Surah के नाम से भी जानते है। तो चलिए अब हम Surah Fil in Hindi Translation भी देख लेते हैं।

सूरह फील हिंदी तर्जुमा (surah feel tarjuma in hindi)

अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ , जो निहायती करम करने वाला है

1. क्या आप लोगों को यह नहीं दिखा की आपके परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या हशर किया।

2. क्या अल्लाह ने उनकी साजिशों को धूल में उड़कर उन नाकाम नहीं कर दिया।

3. और अल्लाह ने उनके खिलाफ परिंदों के झुंड के झुंड भेजे।

4. जो उन पर पकी हुई मिट्टी के पत्थर बरसाए।

5. और उन्हें गाय-बैल के खानेवाले की तरह कर डाला।

सूरह फील हिंदी इमेज (surah Feel hindi image)

surah-feel-in-hindi-and-arabic-with-tarjuma-image

सूरह फील अरबी में (Surah feel in arabic)

بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَٰبِ ٱلْفِيلِ
کیا تم نے نہیں دیکھا کہ تمہارے پروردگار نے ہاتھی والوں کے ساتھ کیا کیا

أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِى تَضْلِيلٍ
کیا ان کا داؤں غلط نہیں کیا؟ (گیا)

وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ
اور ان پر جھلڑ کے جھلڑ جانور بھیجے

تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
جو ان پر کھنگر کی پتھریاں پھینکتے تھے

فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍۭ
تو ان کو ایسا کر دیا جیسے کھایا ہوا بھس

Alam Tara Kaifa Surah in Hindi Pdf Download

मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर अलम तरा कैफा सूरह को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Feel की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al Feel Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ अलम तरा कैफा सूरह की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

download

Surah Al Feel Mp3 or Audio File Download

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह फील को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।

लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

उसके लिये हमने नीचे सूरह फील की Mp3 फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ Surah Feel Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।

download

सूरह फील के फायदे (Surah Feel Benefits)

1. हमारे प्यारे इमाम जफ्फर सादिक (रज़ी अल्लाहु ताला अन्हु) ने फरमाया: “जो अपनी फर्ज़ नमाज़ में सूरह फील पढ़ता है उसके लिए जमीन, पहाड़ या गंदगी का ढेर, उसके लिए कयामत के दिन गवाह होगा,

क्यूंकी वह नमाज़ियों मे से था (और मोमिनो मे से) और उस दिन, एक हेराल्ड कहता है, ‘तुम मेरे बंदे के बारे में सही हो, मैं उसके लिए या उसके खिलाफ तुम्हारी गवाही कुबूल करता हूं, उसे बगैर हिसाब किताब के जन्नत मे दाखिल होने दो, बेशक वह वही है जिनमें से (अमल करने बालो मे से) वह और उसका अमल मुझे पसंद है।

2. सूरह फील की तिलाबत करने से दुश्मनों से हिफाज़त होती है और यह परेशानियों को हल करने मे काम आती है।

3. अगर सूरह फील की तिलाबत किसी हथियार पर की जाए तो दुश्मन को हरा देगा, और दुश्मन के हथियार को तबाह कर देगा।

और अधिक पढ़ें

Leave a Comment