Surah As-Saff in Hindi Translation Pdf | सूरह सफ़ हिंदी तर्जुमा, पीडीऍफ़

Home » Surah in Hindi | सभी सूरह हिंदी में » Surah As-Saff in Hindi Translation Pdf | सूरह सफ़ हिंदी तर्जुमा, पीडीऍफ़

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपके लिए सूरह सफ़ (Surah Saff in Hindi) से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में मौजूद कराने की पूरी कोशिश की है,

जैसे की सूरह सफ़ हिंदी में, सूरह सफ़ का हिंदी तर्जुमा और सूरह सफ़ की पीडीऍफ़।

surah-saff-in-hindi-image

📌नोट: – ” कोशिश करें की आप कुरान को अरबी भाषा ही में पढ़ें, जिससे अलफ़ाज़ में कोई गलती न हो। “

दोस्तों, सूरह सफ़ हिंदी में पढ़ने से पहले हमें चाहिए की हम सूरह से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें।

आपको बताते चलें की Surah Saff का हिंदी मतलब होता है: – “मोर्चा बंदी”।

सूरह सफ़ कुरान करीम के 28वें पारा में मौजूद 61वीं सूरह है। यह मक्की सूरह है।

सूरह का नामसूरह अस-सफ़
पारा नंबर28
सूरह नंबर61
कुल आयतें14
कुल रुकू2

सूरह सफ़ हिंदी में | Surah Saff In Hindi Text

दोस्तों यहाँ नीचे हमने सूरह सफ़ को हिंदी में मौजूद कराया है। आप नीचे दी गयी Surah Saff Hindi Mein Text, को पढ़कर आसानी के साथ इस सूरह सफ़ की तिलावत कर सकते हैं।

अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. सब्-ब-ह लिल्लाहि म फिस् समावाति वमा फिल् अर्ज़ी व हुबल अ़ज़ीज़ुल् हकीम

2. या अय्युहल् लज़ीना आमनु लिमा तक़ुलूना मा ला तफ़्अलून

3. कबुरा मक़्तन अि़न्दल्लाहि अन् तकूलू, मा ला तफ़्अलून

4. इन्नल् लाहा युहिब्बुल् लज़ीना युक़ातिलूना फ़ी सबीलिही सफ्फन क अन् नहुम बुन्यानुम् मर्सू़स़

5. व इज़ क़ा-ल मूसा लिक़ौमिही या क़ौमी लिमा तुअ्ज़ू-ननी व क़त् तअ्लमूना अन्नी रसूलुल्लाहि इलैकुम, फ़-लम्मा ज़ागू़ अज़ाग़ल् लाहु क़ुलू-बहुम्, वल्लाहु ला यह्दिल् क़ौमल् फ़ासिक़ीन

6. व इज़् क़ा-ल अ़ी-सब्नु मर्यमा या-बनी इस्राईला इन्नी रसूलुल्लाहि इलैकुम मुस़द्दीक़ल लिमा बय्ना य-दय्या मिनत् तौराति व मुबश्शिरम् बि-रसूलिइं याती मिम् बअ्दिस्-मुहू अहमद, फ़-लम्मा जाअहुम् बिल बय्यिनाती क़ालु हाज़ा सिह्-रुम मुबीन

7. व मन् अज़्लमु मिम्मनिफ़्-तरा अ़लल्लाहिल् कज़िबा व हुवा युद्आ़ इलल् इस्लाम, वल्लाहु ला यह्दिल् कौमज़् ज़ालिमीन

8. युरिदूना लियुत्फ़िऊ नूरल्लाहि बि-अफ़्वाहिहिम्, वल्लाहु मु-तिम्मु नूरिही व-लौ क-रि-हल् काफ़िरून

9. हुबल् लज़ी अर्-सला रसू-लहु बिल हुदा व दीनिल् हक़्क़ी लि युज्हिरहू अ़लद् दीनि कुल्लिही व लौ करिहल् मुश्-रिकून

10. या अय्युहल् लज़ीना आमनू हल् अदुल्लुकुम् अ़ला तिजारतिन तुन्जीकुम् मिन् अज़ाबिन अलीम

11. तुअ्मिनूना बिल्लाहि व रसूलिही व तुजाहिदूना फ़ी सबीलिल्लाहि बि-अम्वालिकुम व अन्फुसिकुम, जालिकुम् खैरुल् लकुम् इन् कुन्तुम् तअ्लमूना

12. यग्फिर् लकुम् ज़ुनूबकुम व युद्खिल्कुम जन्नातिन तज्री मिन् तह्तिहल् अन्हारु व मसाकिना तय्यबतन फ़ी जन्नाति अ़दन्, ज़ालिकल् फौजुल अ़ज़ीम

13. व उख़रा तुहिब्बू-नहा, नस्रुम मिनाल्लाहि व फत्हून् क़रीब, व बश्शिरिल मुअ्मिनीन

14. या अय्युहल् लज़ीना आ मनू कूनू अन्सा़रल्लाहि कमा क़ा-ल अ़ी-सब्नु मर्यमा लिल्-हवारीयीना मन् अंसा़री इ-लल्लाह, क़ा-लल् हवारीयूना नह्नु अन्स़ारुल् लाही फ़ आमनत् त़ाअिफ़तुम् मिम् बनी इस्राईला व क-फ़-रत् त़ाअिफ़त, फ़ अय्यद् नल् लज़ीना आ मनू अ़ला अ़दूविहिम् फ़ अस्ब़हू ज़ाहिरीन

जैसा की आपने ऊपर सूरह सफ़ को हिंदी टेक्स्ट के जरिये पढ़ ही लिया होगा। हम आपसे दरख्वास्त करते हैं कि आप इस Surah Saff Translation in Hindi को भी पढ़ें।

क्यूंकि Surah As-Saff का तर्जुमा पढ़कर हमें समझ आएगा की अल्लाह ने इस सूरह में क्या इरशाद फ़रमाया है।

सूरह सफ़ का तर्जुमा | Surah Saff Ka Tarjuma

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

सब्--ह लिल्लाहि म फिस् समावाति वमा फिल् अर्ज़ी व हुबल अ़ज़ीज़ुल् हकीम
अल्लाह की तस्बीह करती है हर चीज़ जो आसमानों और ज़मीन में है। और वह ग़ालिब (प्रभुत्वशाली) है हकीम (तत्वदर्शी) है।

या अय्युहल् लज़ीना आमनु लिमा तक़ुलूना मा ला तफ़्अलून
ऐ ईमान वालो, तुम ऐसी बात क्यों कहते हो जो तुम करते नहीं।

कबुरा मक़्तन अि़न्दल्लाहि अन् तकूलू, मा ला तफ़्अलून
अल्लाह के नज़दीक यह बात बहुत नाराज़ी की है कि तुम ऐसी बात कहो जो तुम करो नहीं।

इन्नल् लाहा युहिब्बुल् लज़ीना युक़ातिलूना फ़ी सबीलिही सफ्फन क अन् नहुम बुन्यानुम् मर्सू़स़
अल्लाह तो उन लोगों को पसंद करता है जो उसके रास्ते में इस तरह मिलकर लड़ते हैं गोया वे एक सीसा पिलाई हुई दीवार हैं।

व इज़ क़ा-ल मूसा लिक़ौमिही या क़ौमी लिमा तुअ्ज़ू-ननी व क़त् तअ्लमूना अन्नी रसूलुल्लाहि इलैकुम, फ़-लम्मा ज़ागू़ अज़ाग़ल् लाहु क़ुलू-बहुम्, वल्लाहु ला यह्दिल् क़ौमल् फ़ासिक़ीन
और जब मूसा ने अपनी क़ौम से कहा कि ऐ मेरी क़ौम, तुम लोग क्‍यों मुझे सताते हो, हालांकि तुम्हें मालूम है कि मैं तुम्हारी तरफ़ अल्लाह का भेजा हुआ रसूल हूं। पस जब वे फिर गए तो अल्लाह ने उनके दिलों को फेर दिया। और अल्लाह नाफ़रमान लोगों को हिदायत नहीं देता।

व इज़् क़ा-ल अ़ी-सब्नु मर्यमा या-बनी इस्राईला इन्नी रसूलुल्लाहि इलैकुम मुस़द्दीक़ल लिमा बय्ना य-दय्या मिनत् तौराति व मुबश्शिरम् बि-रसूलिइं याती मिम् बअ्दिस्-मुहू अहमद, फ़-लम्मा जाअहुम् बिल बय्यिनाती क़ालु हाज़ा सिह्-रुम मुबीन
और जब ईसा बिन मरयम ने कहा कि ऐ बनी इस्राईल मैं तुम्हारी तरफ़ अल्लाह का भेजा हुआ रसूल हूं, तस्दीक़ (पुष्टि) करने वाला हूं उस तौरात की जो मुझसे पहले से मौजूद है, और ख़ुशख़बरी देने वाला हूं एक रसूल की जो मेरे बाद आएगा, उसका नाम अहमद होगा | फिर जब वह उनके पास खुली निशानियां लेकर आया तो उन्होंने कहा, यह तो खुला हुआ जादू है।

व मन् अज़्लमु मिम्मनिफ़्-तरा अ़लल्लाहिल् कज़िबा व हुवा युद्आ़ इलल् इस्लाम, वल्लाहु ला यह्दिल् कौमज़् ज़ालिमीन
और उससे बढ़कर ज़ालिम कौन होगा जो अल्लाह पर झूठ बांधे हालांकि वह इस्लाम की तरफ़ बुलाया जा रहा हो, और अल्लाह ज़ालिम लोगों को हिदायत नहीं देता।

युरिदूना लियुत्फ़िऊ नूरल्लाहि बि-अफ़्वाहिहिम्, वल्लाहु मु-तिम्मु नूरिही व-लौ क-रि-हल् काफ़िरून
वे चाहते हैं कि अल्लाह की रोशनी को अपने मुंह से बुझा दें, हालांकि अल्लाह अपनी रोशनी को पूरा करके रहेगा, चाहे मुंकिरों को यह कितना ही नागवार हो।

हुबल् लज़ी अर्-सला रसू-लहु बिल हुदा व दीनिल् हक़्क़ी लि युज्हिरहू अ़लद् दीनि कुल्लिही व लौ करिहल् मुश्-रिकून
वही है जिसने भेजा अपने रसूल को हिदायत और दीने हक़ के साथ ताकि उसे सब दीनों पर ग़ालिब कर दे चाहे मुश्रिकों (बहुदेववादियों) को यह कितना ही नागवार हो।

या अय्युहल् लज़ीना आमनू हल् अदुल्लुकुम् अ़ला तिजारतिन तुन्जीकुम् मिन् अज़ाबिन अलीम
ऐ ईमान वालो, क्या मैं तुम्हें एक ऐसी तिजारत बताऊं जो तुम्हें एक दर्दनाक अज़ाब से बचा ले।

तुअ्मिनूना बिल्लाहि व रसूलिही व तुजाहिदूना फ़ी सबीलिल्लाहि बि-अम्वालिकुम व अन्फुसिकुम, जालिकुम् खैरुल् लकुम् इन् कुन्तुम् तअ्लमूना
तुम अल्लाह और उसके रसूल पर ईमान लाओ और अल्लाह की राह में अपने माल और अपने जान से जिहाद (जिद्दोजहद) करो, यह तुम्हारे लिए बेहतर है अगर तुम जानो।

यग्फिर् लकुम् ज़ुनूबकुम व युद्खिल्कुम जन्नातिन तज्री मिन् तह्तिहल् अन्हारु व मसाकिना तय्यबतन फ़ी जन्नाति अ़दन्, ज़ालिकल् फौजुल अ़ज़ीम
अल्लाह तुम्हारे गुनाह माफ़ कर देगा और तुम्हें ऐसे बाग़ों में दाख़िल करेगा जिनके नीचे नहरें जारी होंगी, और उम्दा मकानों में जो हमेशा रहने के बाग़ों में होंगे, यह है बड़ी कामयाबी

व उख़रा तुहिब्बू-नहा, नस्रुम मिनाल्लाहि व फत्हून् क़रीब, व बश्शिरिल मुअ्मिनीन
और एक और चीज़ भी जिसकी तुम तमन्ना रखते हो, अल्लाह की मदद और फ़तह जल्दी, और मोमिनों को बशारत (शुभ सूचना) दे दो।

या अय्युहल् लज़ीना आ मनू कूनू अन्सा़रल्लाहि कमा क़ा-ल अ़ी-सब्नु मर्यमा लिल्-हवारीयीना मन् अंसा़री इ-लल्लाह, क़ा-लल् हवारीयूना नह्नु अन्स़ारुल् लाही फ़ आमनत् त़ाअिफ़तुम् मिम् बनी इस्राईला व क-फ़-रत् त़ाअिफ़त, फ़ अय्यद् नल् लज़ीना आ मनू अ़ला अ़दूविहिम् फ़ अस्ब़हू ज़ाहिरीन
ऐ ईमान वालो, तुम अल्लाह के मददगार बनो, जैसा कि ईसा बिन मरयम ने हवारियों (साथियों) से कहा, कौन अल्लाह के वास्ते मेरा मददगार बनता है। हवारियों ने कहा हम हैं अल्लाह के मददगार, पस बनी इस्राईल में से कुछ लोग ईमान लाए और कुछ लोगों ने इंकार किया। फिर हमने ईमान लाने वालों की उनके दुश्मनों के मुक़ाबले में मदद की, पस वे ग़ालिब हो गए।

सूरह अस-सफ़ हिंदी इमेज | Surah As-Saf Hindi Image

surah-as-saf-in-hindi-text-image

सूरह अस-सफ़ पीडीऍफ़ | Surah Saff Pdf in Hindi

जैसा की आपने सूरह सफ़ को ऊपर टेक्स्ट के जरिये पढ़ ही लिया होगा और साथ ही साथ आपने सूरह सफ़ का हिंदी तर्जुमा भी पढ़ा होगा।

लेकिन हम चाहते हैं की हम इस सूरह को जब चाहे तब पढ़ सकें, उसके लिए हमने नीचे इस सूरह सफ़ की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का button दिया है।

आप आसानी के साथ यहाँ से Surah Saff in Hindi Pdf Download कर सकते हैं।

सूरह सफ़ अरबी में | Surah As-Saff In Arabic

surah-saff-arabic-text-image-1
surah-saff-arabic-text-image-2
surah-saff-arabic-text-image-3

सूरह सफ़ की ऑडियो | Surah As-Saff Mp3

दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपने सूरह सफ़ को हिंदी और अरबी में पढ़ लिया होगा। यहाँ हमने सूरह सफ़ की ऑडियो फाइल मौजूद करायी है।

अगर आपको कुरान की तिलावत अरबी में उर्दू तर्जुमा के साथ सुनना पसंद है, जिसे सुनकर आपको सुकून हासिल होता है, तो हमें नीचे इस Surah Saff Mp3 डाउनलोड करने का button दिया है।

आप आसानी के साथ इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

और अधिक पढ़ें

Leave a Comment