Surah Zalzalah in Hindi Pdf, Tarjuma | सूरह ज़लज़लाह हिंदी में तर्जुमा

प्यारे दीनी भाइयों और बहनों, इस पोस्ट में हमने सूरह ज़लज़लाह हिंदी में (Surah Zalzalah in Hindi) मौजूद करायी है। हमने आपकी सहूलियत के लिए सूरह ज़लज़लाह की हिंदी में पीडीऍफ़ और सूरह ज़लज़लाह का हिंदी तर्जुमा भी मौजूद कराया है।

surah-zalzalah-in-hindi-text-with-quran-image

सूरह ज़लज़लाह को हिंदी में पढ़ने से पहले हम सूरह ज़लज़लाह के बारें में जान लेते हैं।

Surah Zalzalah in Hindi मक्की सूरह है और इसमें 8 आयतें हैं। कुरान में यह सूरह ज़लज़ला के नाम से 30वें पारा में मौजूद है।यह Surah Zalzala 99वीं सूरह है।

सूरह ज़लज़ला का हिंदी (Surah Zalzalah Meaning in Hindi) मतलब “भूकंप और इंग्लिश में मतलब “The Quake” होता है।

सूरह का नामसूरह अल-ज़लज़लाह
पारा नंबर30
सूरत नंबर99
कुल आयतें8
कुल रुकू1

सूरह ज़लज़लाह हिंदी में (Surah Zalzalah in Hindi)

दोस्तों यहाँ नीचे हमने सूरह ज़लज़लाह को हिंदी में मौजूद कराया है. आप सूरह ज़लज़लाह को हिंदी में पढ़कर इसकी तिलावत कर सकते है.

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. इज़ा ज़ुल ज़िलतिल अरजु ज़िल ज़ा लहा

2. व अख रजातिल अरजु अस्कालहा

3. वक़ालल इंसानु मा लहा

4. यौ मइजिन तुहद्दिसु अख़बा रहा

5. बि अन्ना रब्बका अव्हा लहा

6. यौ मइजिय यस दुरून नासु अश्तातल लियुरव अअ’ मालहुम

7. फमय यअ’मल मिस्काला ज़र रतिन खैयररैं यरह

8. वमै यअ’मल मिस्काला ज़र्रतिन शररैं यरह

यह भी जरूर पढ़ें: – अरैतल लज़ी युकज्ज़िबु बिद्दीन सूरह हिंदी में

सूरह जलज़लाह को आपने हिंदी में पढ़कर उसकी तिलावत तो कर ली, लेकिन आपको तिलावत के साथ-साथ इस सूरह का हिंदी तर्जुमा भी पढ़ना चाहिए, जिससे आप अल्लाह के पैगाम को समझ सकें।

सूरह ज़लज़लाह हिंदी तर्जुमा (Surah Al-Zalzalah Ka Tarjuma)

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

इज़ा ज़ुल ज़िलतिल अरजु ज़िल ज़ा लहा
जब ज़मीन झिंझोड़ दी जाएगी

व अख रजातिल अरजु अस्कालहा
और वो अपने अन्दर के सारे बोझ को निकाल फेंकेगी

वक़ालल इंसानु मा लहा
और इंसान कहेगा : ज़मीन को क्या हो गया है?

यव मइजिन तुहद्दिसु अख़बा रहा
उस दिन वो खुद अपने हालात बयान करने लगेगी

बि अन्ना रब्बका अव्हा लहा
इसलिए कि ये सब रब के हुक्म से होगा

यव मइजिय यस दुरून नासु अश्तातल लियुरव अअ’ मालहुम
उस दिन लोग झुंड के झुंड हो कर आयेंगे जिससे उनको उनका आमाल दिखा दिए जायें

फमय यअ’मल मिस्काला ज़र रतिन खैयररैं यरह
जिसने ज़र्रा बराबर भी नेकी की होगी वो उसको देखेगा

वमै यअ’मल मिस्काला ज़र्रतिन शररैं यरह
जिसने ज़र्रा बराबर भी बुराई की होगी वो उसको देखेगा

सूरह अल-ज़लज़लाह की इमेज (Surah Al-Zalzalah Hindi Image)

surah-al-zalzalah-in-hindi-and-arabic-text-image

Surah Zalzalah in Hindi Pdf Download

मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह ज़लज़ला को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Az-Zilzal की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Az-Zalzalah Pdf in Hindi उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह ज़लज़ला की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

Surah Zilzal in Arabic with Urdu Tarjuma

بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ‎

إِذَا زُلْزِلَتِ ٱلْأَرْضُ زِلْزَالَهَا

وَأَخْرَجَتِ ٱلْأَرْضُ أَثْقَالَهَا

وَقَالَ ٱلْإِنسَٰنُ مَا لَهَا

يَوْمَئِذٍ تُحَدِّثُ أَخْبَارَهَا

بِأَنَّ رَبَّكَ أَوْحَىٰ لَهَا

يَوْمَئِذٍ يَصْدُرُ ٱلنَّاسُ أَشْتَاتًا لِّيُرَوْا۟ أَعْمَٰلَهُمْ

فَمَن يَعْمَلْ مِثْقَالَ ذَرَّةٍ خَيْرًا يَرَهُۥ

وَمَن يَعْمَلْ مِثْقَالَ ذَرَّةٍ شَرًّا يَرَهُۥ

Surah Al-Zazalah Mp3 or Audio File Download

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह ज़लज़ला को हिंदी और अरबी में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा।

लेकिन अगर आप सूरह और कुरान की तिलावत सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

उसके लिये हमने नीचे सूरह ज़लज़ला की Mp3 फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ Surah Zalzalah Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।

Surah Zilzal ki Tafseer (सूरह ज़लज़ला की तफ़्सीर)

यहाँ हमने सूरह ज़लज़लाह की मुक्तसर सी तफसीर मौजूद करायी है। आप इसे भी जरूर पढ़ें।

जब ज़मीन जलज़ले से हिला दी जाएगी

यानी जिस दिन अल्लाह तआला सारी जमीन को एक खतरनाक ज़लज़ले से हिला डालेगा, और ज़मीन मे कोई भी चीज़ बिल्डिंग,पहाड़,पेड़ ऐसा नहीं बचेगा को इस हौलनाक जलजले से ज़मीन में मिल ना जाए। ताकि मैदान ए महशर बिल्कुल साफ हो जाए।

ज़मीन अपने बोझ निकाल कर बाहर कर देगी

यानी उस दिन, ज़मीन में जो कुछ भी है जैसे मुर्दे, सोना, चांदी और अल्लह की बहुत सी नेमतें सारी की सारी जमीन निकाल कर बाहर फेंक देगी। उसका लेने वाला उस वक्त कोई नहीं होगा जिस के लिए दुनिया में हम सब लड़ा करते है। देख लो आज ये सब किस तरह बेकार है।

ज़मीन लोगों की सारी खबर देगी

यानी की ज़मीन अल्लाह के हुक्म से लोगों के अमाल की खबर अल्लाह को देगी। इसका मतलब यह है की अगर किसी ने ज़मीन पर नमाज़ पढ़ी होगी तो ज़मीन गवाही देगी की अल्लाह इस बंदे ने मेरे ऊपर नमाज दा की थी।

अगर किसी बंदे ने इसी ज़मीन पर किसी का खून किया होगा वो भी अल्लाह को सब बताएगी यहां तक कि पूरी रिकार्डिंग को अल्लाह के सामने खोल कर रख दिया जाएगा।

लोगों के अमाल नामे पेश किए जाएंगे

यानी उस दिन मैदाने महशर में अल्लाह ताला नेक लोगों को अमाल नामा पेश करेंगे जिस में उनकी नेकियों और गुनाहों कि सारी डिटेल मौजूद होगी जिन का अमाल अच्छा होगा उसको नामे आमाल सीधे हाथ में दिया जाएगा और उनकी सुरखुरूई होगी।

जिन लोगों के आमाल में सिर्फ गुनाह होगा उनको उनका नामे आमाल बाएं हाथ में दिया जाएगा और उस दिन उनकी रूसवाई होगी।

ज़र्रा बराबर भी नेकियों को दिखाया जाएगा

कयामत के दिन सारे लोगों की छोटी सी छोटी नेकियों का भी हिसाब दिखाया जाएगा वो, सब नेकियों और गुनाहों को अपनी आंखो से देखेंगे।

और अधिक पढ़ें

Leave a Comment